ऋषिकेश।
मंगलवार को रामनवमी त्योहार पर केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। बावजूद इसके देहरादून रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल खुला रहा। इसके चलते छोटे बच्चों अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने में व्यस्त रहे। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के आगे अभिभावक कुछ बोलने से भी हिचकाते हैं जिससे इन स्कूलों की मनमर्जी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
अधिवक्ता अमित वत्स ने बताया कि रामनवमी का त्योहार हिन्दुओं का पावन पर्व है। ऋषिनगरी के ज्यादातर स्कूलों ने सार्वजनिक अवकाश का पालन किया लेकिन कुछ स्कूलों ने पालन नहीं किया है। अष्टमी और रामनवमी पर कन्याओं का पूजन किया जाता है। अवकाश होने के बाद भी छोटे बच्चे स्कूल आए और अभिभावक त्योहार होने पर भी बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने में व्यस्त रहे। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की कार्य प्रणाली पर रोष जताया। कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी के खिलाफ सरकार से शिकायत की जाएगी।
देहरादून मार्ग स्थित एक प्राइवेट स्कूल के रामनवमी के अवकाश पर भी स्कूल खोलने की शिकायत आई है। हो सकता है कि स्कूल ने बुधवार को रामनवमी का अवकाश घोषित किया हो। लिखित शिकायत सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
वृजेश कुमार तिवारी, एसडीएम ऋषिकेश।