ऋषिकेश।
ऋषिकेश तहसील में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख को गढ़वाल कमिश्नर विनोद शर्मा का पारा चढ़ गया। उन्होंने इसके लिए एसडीएम और तहसीलदार को आड़े हाथों लिया।
शुक्रवार को गढ़वाल कमिश्नर विनोद शर्मा चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे। यहां की व्यवस्थाओं को देखने से पहले कमिश्नर तहसील के निरीक्षण को पहुंच गए। यहां उपजिलाधिकारी कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख उनका पारा चढ़ गया। बगैर अवकाश स्वीकृत कराए डयूटी से नदारद पेशकार को उन्होंने सस्पेंड कर दिया। जबकि आलमारी का ताला तुड़वाकर फाइलें निकलवाई।
फाइलों में तमाम खामियां मिली। साथ ही उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को आड़े हाथों लिया। बाद में उन्होंने हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्थाओं से कमिश्नर संतुष्ट नजर आए। इसके बाद कमिश्नर ने चारधाम बस ट्रांजिट कम्पाउंड में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रोटेशन के पदाधिकारियों ने उन्हें बसों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कुछ यात्रियों ने 10 बजे के बाद चारधाम के लिए बस न मिलने की शिकायत की।
May122017