सड़क हादसे में पुलिस कर्मी गंभीर घायल

ऋषिकेश। 
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार बुधवार को टिहरी मार्ग भद्रकाली के समीप एक युवक संदिग्ध हालात में बाइक से गिरकर घायल हो गया। लोगों ने युवक को 108 एंबुलेंस से ऋषिकेश राजकीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मुनिकीरेती थाना और भद्रकाली चौकी पुलिस अस्पताल पहुंच गई। थाना प्रभारी सीएस बिष्ट ने बताया कि घायल की पहचान आजाद सिंह (30) पुत्र टिकम सिंह निवासी ग्राम हल्दौरा, जिला बिजनौर के रूप में हुई है।

बताया कि आजाद पुलिस का सिपाही है और टिहरी जिला कारागार में तैनात है। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। सिपाही को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सिपाही अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। हादसा बाइक रपटने से हुआ या किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मारी इसकी जांच की जा रही है।