दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऋषिकेश।
पुलिस के अनुसार गुरूवार की सुबह एक लोडर वाहन खैरीखुर्द के समीप संदिग्ध हालातों में आ रहा था। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने वाहन तेजी से भगा दिया। लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर वाहन को पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर लोडर से 34 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान रमेश राणा निवासी भल्लाफर्मा श्यामपुर व श्रीपाल निवासी श्यामपुर के रूप में कराई है। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि वाहन को सीज कर लिया गया है।
Sep292016