बाजार से पुलिस ने हटाया अतिक्रमण

ऋषिकेश।
पुलिस ने बाजार में दुकानों के आगे फैले अतिक्रमण को हटाया। त्योहार सीजन के मद्देनजर पुलिस हरकत में नजर आई।
त्रिवेणीघाट रोड पर मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। कई व्यापारियों ने पुलिस को देखकर खुद सामान समेट लिया। कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया। कई जगह पुलिस और व्यापारियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
104
सीओ चक्रधर अंथवाल ने बताया कि त्योहार सीजन के मद्देनजर बाजार में काफी भीड़भाड़ है। दुकानों के आगे अस्थायी अतिक्रमण के कारण लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। पहले दिन चेतावनी दी गई।