पीएम से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की

ऋषिकेश।
सभासद हरीश तिवाड़ी के नेतृत्व में कारगिल शहीद मनीष थापा चौक पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया। शहीदों के सम्मान में नारेबाजी करते हुए लोगों ने मोदी से पाकिस्तान का नामोनिशान दुनिया के नक्शे से हटाने की मांग की। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में शहीद मनीष थापा की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। मौके पर संदीप गुप्ता, ज्योति सजवाण, श्रवण जैन, सतीश पाल, किशन नेगी, अनुराग जोशी, राकेश पारछा, हरीश उप्रेती, विवेक तिवाड़ी, प्रशांत पाल, रमेश कोटियाल, ललित शर्मा, अमन शर्मा, संजय व्यास, पवन गोयल, दीपक बिष्ट, अशोक पाल, नित्यानंद जोशी आदि मौजूद थे।
कांग्रेस परवादून के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला और प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में श्यामपुर तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने आरोप लगाया कि सरहदों पर लगातार हमले हो रहे है लेकिन मोदी सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही है। प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुहंतोड़ जवाब देने की मांग मोदी सरकार से की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव में मोदी ने बड़ी-बड़ी बातें कर लोगों को गुमराह किया था। लेकिन आज सरकार आने पर मोदी अपनी बातों से ही पलट रहे है।
मौके पर ब्लॉक श्यामपुर अध्यक्ष विनोद चौहान, ब्लॉक बापूग्राम अध्यक्ष राजेश व्यास, मनोज गुसाईं, हर्षपति सेमवाल, कोमल नेगी, गोपाल शर्मा, हेम सिंह पुण्डीर, गजेन्द्र खरोला, गोविन्दराम, अर्जुन रांगड़, राकेश कुमार, कैलाश बिन्जोला, शंभू शंकर, अनूप रावत, विनोद पोखरियाल, अमरपाल, शिवदयाल रतूड़ी, लीलाधर, टौनी, पिन्टू रांगड, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।