सरेआम स्मैक खरीद व बेच रहे युवकों को लोगों ने पकड़ा

तीर्थनगरी में चंद्रेश्वर नगर के स्थानीय लोगों ने स्मैक खरीद व बेच रहे तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। लोगों ने तीनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया।

शुक्रवार दोपहर एक बजे बजे चंद्रेश्वर नगर स्थित एक घर के बाहर स्मैक की बिक्री व खरीदारी कर रहे तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया स्थानीय लोग लंबे समय से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और गुरुवार को स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन भी दिया था। इसके बावजूद भी जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया। स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को रंगे हाथ स्मैक की खरीद और बिक्री करते धार दबोचा। उनके पास स्मैक की पुड़िया, नशे की गोलियां व अन्य नशीली सामग्रियां बरामद की गई।

स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी, इसके साथ ही लोगों ने तीनों युवकों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लोगों ने इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुलिस की भूमिका पर संदेह जताया। उन्होंने कोतवाली में पुलिस अधिकारियों का घेराव कर क्षेत्र में हो रही मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की फिलहाल देर रात तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।