पार्टी में दम है तो सभी इस्तीफा देने वालों को करें निष्कासित

भाजपा के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे निष्काषित नेता
इस्तीफा देने के बावजूद निष्कासन की कार्रवाई से हैं खफा

ऋषिकेश।
रेलवे मार्ग स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में निष्काषित भाजपा नेता जयदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा ने प्रत्याशी चयन में पहली बार क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी नहीं की। विरोध के बावजूद टिकट आवंटित कर दिया गया जबकि भाजपाई किसी भी दूसरे व्यक्ति को टिकट देने की मांग कर रहे थे। इसके लिए बाकायदा पार्टी को समय दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन भाजपाइयों को पार्टी से निष्काषित किया गया है, वे तो पहले ही इस्तीफा दे चुके थे। इसके बावजूद निष्कासन की कार्रवाई की गई, इसलिए निष्काषित भाजपाइयों ने कोर्ट जाने का निर्णय लिया है।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि 700 भाजपाइयों ने पार्टी को इस्तीफा भेजा है लेकिन निष्कासित मात्र आधा दर्जन लोगों को ही किया गया। यदि पार्टी में दम है तो सभी का निष्कासन करे। पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण ने कहा कि भाजपा के पास कार्यकर्ता ही नहीं बचे हैं। लगातार इस्तीफा देने का सिलसिला चल रहा है। सांसद प्रतिनिधि पंकज गुप्ता ने कहा कि भाजपा यदि 24 घंटे के लिए मिस्डकॉल नम्बर खोल दे तो उसे पता चल जाएगा कि क्षेत्र में कितनी नाराजगी है। इस अवसर पर श्रवण जैन, प्रदीप दुबे, अशोक पाल, राकेश पारछा भी उपस्थित थे।