भूकंप से ऋषिनगरी के मकानों में दरार

मकान में आई दरार के बाद लोगों में बन रहा खौफ

ऋषिकेश।
मंगलवार को ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में लोग दिनभर अपने मकानों का निरीक्षण करते दिखे। सोमवार रात आए भूकंप के झटकों से कई क्षेत्रों के मकानों में दरार आने की सूचना मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे मकानों की दीवारों में दरार दिख रही है। वहीं, शहर के बनखंडी, शांतिनगर, ढालवाला आदि स्थानों पर पक्के मकान भी प्रभावित हैं।
बनखंडी निवासी राजेश दिवाकर ने बताया कि सोमवार रात भूकंप आने से सभी सड़कों की ओर भागे। आधी रात तो परिवार के साथ मोहल्ले वालों ने सड़क पर ही गुजार दी। रात अधिक होने के कारण मकान की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन सुबह उठा तो बच्चों ने मकान की दीवारों पर दरार के बारे में बताया। उनका कहना है कि जिस कमरे में दरार आई है वह अभी कुछ वर्षों पहले ही नई बनाई गई है। उन्होंने पूरे मकान का निरीक्षण किया तो मकान के कई हिस्सों में दरार देखने को मिली। उधर यमकेश्वर ब्लॉक के कई गांवों में मकानों में दरार आने की बात कही जा रही है। कुछ स्थानों पर पशुओं की गोशाला भी क्षतिग्रस्त हुई है।