ऋषिकेश।
बॉलीवुड फिल्मों में कई भूमिका निभा चुके अभिनेता निशांक रविवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने स्वामी चिदानंद मुनि से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सायंकालीन गंगा आरती में भी भाग लिया।
होली डे, ये जवानी है दिवानी और बैंग-बैंग जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले निशांक रविवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने स्वामी चिदानंद मुनि से मुलाकात की। चिदानंद ने उत्तराखंड, पर्यावरण, गौ और गंगा पर चर्चा की। बताया कि उत्तराखंड का वातावरण आध्यात्म के साथ ही ऊर्जा का संचार करने वाला है। देश-विदेश से योग साधक प्रतिदिन पहुंचते हैं। उन्होंने सफलता के लिए तनाव कम करने और सकरात्मक ऊर्जा का संचार करने की सलाह दी।
अभिनेता निशांक ने उत्तराखंड की वादियों की प्रशंसा की। कहा कि देवनगरी होने के साथ ही यहां पर्यावरण बहुत अच्छा है। फिल्म जगत को यहां की प्राकृतिक सुंदरता को शूट करना चाहिए। चिदानंद मुनि ने निशांक को रुद्राक्ष का पौंध भी भेंट किया।
Apr162017