ऋषिकेश नगर पालिका के कर विभाग में तालाबंदी से उपजा विवाद
एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर, नाराज कर्मचारियों ने नहीं किया काम
ऋषिकेश।
ऋषिकेश पालिका उस वक्त अखाड़े में तब्दील हो गया, जब कर विभाग में तालाबंदी से उपजे विवाद ने पालिकाध्यक्ष और सभासदों के बीच मारपीट का रूप ले लिया। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले। पुरानी समितियों को बहाल करने से नाराज सभासद दोबारा चुनाव की मांग कर रहे थे।
हुआ यूं कि, सोमवार को नगर पालिका की पुरानी समितियां बहाल करने के खिलाफ सभासद विकास तेवतिया, सावित्री देवी और कविता शाह ने कर विभाग दफ्तर में ताले जड़ दिए और वहां धरना शुरू कर दिया। इस बीच दोपहर 12 बजे के आसपास पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा अपने साथियों के साथ दफ्तर पहुंच गए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से ताला खोलने को कहा, लेकिन, वहां धरने पर बैठे सभासदों ने इसका विरोध किया। इससे दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ी तो कुछ सफाई कर्मचारी हथौड़ा लेकर आ पहुंचे और ताला तोड़ने लगे। इसके बाद तो पालिका दफ्तर अखाड़ा बन गया। पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा और सभासद विकास तेवतिया के बीच हाथापाई हो गई। यही नहीं, कुछ कर्मचारियों ने हाथापाई करने वाले सभासद की जमकर पिटाई कर डाली। इस दौरान महिला सभासद कविता शाह बीच-बचाव के लिए आईं तो उनके साथ भी अभद्रता की गई।
पालिकाध्यक्ष के समर्थन में कर्मचारी हड़ताल पर
पालिकाध्यक्ष के साथ मारपीट की घटना के विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। दोपहर 12.30 बजे के आसपास कर्मचारियों ने पालिका दफ्तर पर ताले ठोक दिए। वहीं, सफाई कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल को अपना समर्थन दे दिया है। पिछले 13 सालों से सफाई कर्मचारी कभी अपनी मांगों को लेकर आवाज नहीं उठा पाए, लेकिन मामला राजनीतिक होने के चलते कुछ सफाई कर्मचारी इस मामले को नया मोड़ देते नजर आए। हालांकि, ज्यादातर कर्मचारियों ने इस मामले से दूरी बनाए रखना ही उचित समझा।
पालिका दफ्तर में मर्यादाएं तार-तार
सोमवार को पालिका दफ्तर में सारी मर्यादाएं तार-तार हो गईं। यह मामला पुरानी समितियों को भंग करते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग को लेकर था। लेकिन, हाथापाई के दौरान महिला सभासद कविता शाह से कुछ कर्मचारियों ने अपमानजनक शब्द कह डाले। यहां तक कि, सभासद को धक्का दिया गया और गाली-गलौच भी की गई। लेकिन, वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। यह मामला पूरे दिनभर शहर में चर्चा का विषय बना रहा।
एक-दूसरे के खिलाफ दी तहरीर
नगर पालिका का विवाद दोपहर बाद कोतवाली जा पहुंचा। कर अधीक्षक निशात अंसारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ सभासदों ने पालिकाध्यक्ष के साथ मारपीट की और सरकारी काम में रुकावट डाली। वहीं, दूसरे पक्ष से सभासद विकास तेवतिया, कविता शाह और सावित्री देवी ने भी पुलिस को तहरीर दे दी। उनका आरोप था कि वह अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे, लेकिन पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा अपने कुछ साथी और कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
…तो भाजपा नेताओं ने बनाई दूरी
सभासद कविता शाह भाजपा की सक्रिय नेता रही हैं। कविता शाह भाजपा परवादून जिले की उपाध्यक्ष हैं। सोमवार के ऋषिकेश पालिका में मारपीट की घटना के बाद कोई भी भाजपा नेता मौके पर नहीं पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, कविता शाह ने भाजपा नेता सभासद दल के नेता शिवकुमार गौतम को कोतवाली बुलवाया, लेकिन वह भी नहीं आए।
यह था विवाद
नगर पालिका की समितियां एक साल के कार्यकाल के बाद भी दो साल से अधिक समय से यथावत हैं। सभासदों की मांग पर समितियों के चुनाव शुरू होते, इससे पहले ही 10 सितंबर को नाम वापसी के बाद दोपहर के समय पालिकाध्यक्ष ने चुनाव स्थगित करा दिए। साथ ही पुरानी समितियों को फिर बहाल कर दिया गया। इससे कुछ सभासद नाराज चल रहे हैं। सभासदों की यही नाराजगी सोमवार को ऋषिकेश पालिका को अखाड़ा बना बैठी।
सभासदों पर अभद्रता का आरोप
अगर किसी को आपत्ति थी तो मामला बैठकर सुलझाया जाना चाहिए था। लेकिन, कर विभाग दफ्तर में ताले लगा दिए गए। ऐसे में पालिका पहुंचे लोग परेशान हुए तो मैंने ताले खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ सभासदों ने मेरे साथ अभद्रता कर दी। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
-दीप शर्मा, पालिकाध्यक्ष
इंसाफ न मिला तो आमरण अनशन
पालिकाध्यक्ष पर ऐसे ही दर्जनों मुकदमें दर्ज नहीं हुए हैं। साजिश के तहत उन्होंने कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर मुझसे और दो सभासदों से मारपीट की। अब मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अगर इंसाफ न मिला तो मैं आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा।
-विकास तेवतिया, सभासद
साजिश के तहत करवाया हमला
लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। हम शांतिपूर्वक धरने पर बैठे ही थे कि सुनियोजित साजिश के तहत हम पर हमला कर दिया गया। कुछ कर्मचारी भी पालिकाध्यक्ष के साथ खड़े थे। मुझसे अभद्रता की गई, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बोला।
-कविता शाह, सभासद एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष परवादून
इस मामले में तीन पक्षों से तहरीर मिली है। पालिका सभासद, नगर पालिका के कर अधीक्षक और स्वच्छकारों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
-चक्रधर अंथवाल, सीओ