पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों का विरोध

वाइस फॉर इंडियन ऑर्मी ने सिनमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन रोकने की उठाई मांग

ऋषिकेश।
वाइस फॉर इंडियन आर्मी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों का विरोध करते हुए सिनेमाघरों में इनका प्रदर्शन रोकने की मांग उठाई।

104

संगठन से जुड़े लोगों ने गुरुवार को तहसील में एकत्रित हुए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि हाल में रिलीज होने वाली दो फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार अभिनय कर रहे हैं। उन्होंने उरी हमला में सैनिकों की शहादत को देखते हुए पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया। मांग की कि सिनेमाघरों में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को प्रतिबंधित किया जाए। इस दौरान संगठन की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर दिलीप गुप्ता, विवेक गोस्वामी, अनिल खैरवाल, अंकित पंवार, राजेश गौतम, शिवम शर्मा, मनोज बनवाल, सुभाष, शुभम संगल, सुभाष आदि शामिल रहे।