अब पुलिस, एंबुलेंस समेत तमाम आपातकाल के लिये सिर्फ एक ही नंबर याद रखना होगा। पुलिस कार्यालय देहरादून ने इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं। सिर्फ 112 नंबर डायल करने से तमाम आपातकाल सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी। इसका कंट्रोल रूम लगभग तैयार हो गया हैं।
उम्मीद है कि जुलाई माह से यह आपातकाल नंबर देहरादून में काम करना शुरू कर देगा और अगस्त माह से पूरे प्रदेशभर में एक ही आपातकाल नंबर होगा। गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह आनंद वर्धन ने कंट्रोल रूम को निरीक्षण कर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विदित है कि सरकार इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों का बोझ कम करने के लिए हर तरह की आपात सेवा के लिए 112 नंबर लांच करने की तैयारी है। इसके लिए उत्तराखंड में भी जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई है।
एसएसपी ऑफिस में इसके लिए कंट्रोल रूम बनकर लगभग तैयार हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि देहरादून में जुलाई माह से 112 नंबर काम करना शुरू कर देगा। अगस्त माह में प्रदेश भर में यह नंबर काम करना शुरू कर देगा और इसके बाद लोगों को पुलिस, अग्निशमन, आपदा, सड़क दुर्घटना समेत अन्य विपदाओं के लिए अलग-अलग टोल फ्री नंबर डायल नहीं करने पड़ेगें।
इसके बाद 112 पर डॉयल करते ही आपको हर सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। आईजी दूर संचार अमित सिन्हा ने बताया कि इसकी पूरी साइट तैयार हो गई है और जल्द ही सी-डेक द्वारा सर्वर और अन्य कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।