ऋषिकेश।
क्षेत्र के अधिकांश बैंकों में सुबह नौ बजे से ही लाइन लग गई। सुबह 11 बजे के आसपास भीड़ के चलते आईडीपीएल, दूनमार्ग, हरिद्वार मार्ग स्थित पीएनबी और रेलवे मार्ग, कैलाशगेट, रायवाला स्थित एसबीआई की शाखाओं में पुलिस बुलानी पड़ी। शाम पांच बजे तक ऋषिनगरी के 37 बैंकों में 15 करोड़ का लेनदेन हो पाया। इसमें नोट बदलना और खाते में जमा करना शामिल है। पोस्ट ऑफिस में भी भीड़ रही। शहर में शाम सात बजे तक बैंक खुले रहे। लगभग सभी बैंकों ने अतिरिक्त काउंटर लगाए थे। सुबह के समय भीड़ के चलते सड़क से गुजरना तक मुश्किल हो गया। सड़क पर दुपहिया वाहन खड़े करने से परेशानी आई। उधर, गुरुवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार बंद रहे। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक विश्वमोहन मिश्रा ने बताया कि पहले दिन सभी बैंकों पर नोट बदलवाने और जमा करवाने को दबाव रहा। बैंकों ने दस, बीस, पचास और सौ के नोट ही दिए। 12 नवबंर तक 500 और 2000 के नए नोट बैंकों में उपलब्ध हो जाएंगे। बताया कि शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहने से ग्राहकों को नोट बदलवाने में आसानी होगी। जबकि शुक्रवार से अधिकांश एटीएम खुल जाएंगे।
Nov102016