फोन कॉल कर खाता से पैसे उड़ाएं
ऋषिकेश।
64 आदर्शग्राम निवासी नवीन झा पुत्र राममहेश झा यात्रा बस अड्डे के शौचालय में काम करते है। गुरुवार दोपहर दो बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। बताया कि उनके अकाउंट में नोट बदलने है। इसलिए खाता नबंर बताए। नवीन फोन करने वाले व्यकित के झांसे में आ गया। अकाउंट नंबर बताने के कुछ देर बाद ही खाते में जमा 7600 रुपये निकाल लिये गये। फोन में रुपये निकालने का मैसेज आने पर नवीन के होश उड़ गये। वह दौड़कर हरिद्वार मार्ग स्थित पीएनबी की शाखा में पहुंचे। लेकिन भीड़ के चलते वह अपनी बात बैंक अधिकारियों को नहीं बता पाये। नवीन झा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल वीसी गौसाईं ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Nov102016