ऋषिकेश।
शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीसी का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उन्होंने कहा कि एनसीसी से युवाओं में देशप्रेम, अनुशासन, एकता के गुणों का विकास होता है। इस विधा के माध्यम से देश की तीनों सेनाओं के लिए योग्य और सुपात्र जवान तैयार होते हैं।
एनसीसी अधिकारी कै. गोविन्द सिंह रावत ने बताया कि एनसीसी के 69 वें स्थापना दिवस पर 31 यूके बटालियन हरिद्वार के निर्देश पर एनसीसी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कैडेटों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस मौके पर वाईपी त्रिपाठी, लखविन्दर सिंह, रंजन अंथवाल, सुनील थपलियाल, विकास नेगी, राजीव शर्मा आदि मौजूद थे। उधर, राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में एनसीसी दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्रधानाचार्य ओपी जोशी ने छात्रों को राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुशील रावत, रमाशंकर विश्वकर्मा, जेपी रयाल, विजयपाल सिंह, डा.संजय ध्यानी, मोनिका रौतेला, अंजू रस्तौगी, हरेन्द्र राणा आदि मौजूद थे।
Nov262016