नमामि गंगे अभियान के तहत निकाली पदयात्रा

ऋषिकेश।
गंगा रिसॉर्ट में योग महोत्सव के पांचवें दिन सभी योगाचार्यों व साधकों ने मिलकर गंगा संरक्षण के लिए पदयात्रा निकाली। सुबह विधिवत सूर्य क्रिया योगासन अभ्यास के बाद योग साधक, छात्र-छात्राएं रैली का हिस्सा बने। गंगा रिसॉर्ट परिसर में अपर सचिव राघव लंगर और गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गुप्ता तथा महाप्रबंधक बीएल राणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरक स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लिए छात्र-छात्राएं गंगा हमारी मां है, गंगा को स्वच्छ बनाना है, गंगा को स्वच्छ बनाओ आओ यह संकल्प लो नारे लगाते हुए क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। रैली में पतंजलि विश्वविद्यालय, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे। रैली लक्ष्मणझूला रोड, दून तिराहा, त्रिवेणीघाट चौराहा होते हुए रैली त्रिवेणीघाट पहुंची। जहां साधकों और योगाचार्यों ने गंगातट पर सफाई कर श्रमदान किया। दोपहर सत्र में योगाचार्य भीम ने प्राण पावर योगा का प्रदर्शन कर योग की उपयोगिता और विशेषता के बारे में जानकारी दी।