सुअरदान से कृष-3 बनाने का मेरा दावा पुख्ताः सोनकर

देहरादून।
देहरादून के साहित्यकार रूपनारायण सोनकर ने फिल्म अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक राकेश रोशन पर उपन्यास के किरदारों और कहानी को चोरी करने आरोप लगाया था। साहित्यकार रूपनारायण सोनकर ने इस मामले को लेकर विगत 21 मई 2016 को देहरादून स्थित डालनवाला थाने में भारतीय कॉपीराईट एक्ट के उलंघन का आरोप लगते हुए राकेश रोशन मुकदमा दायर किया था। जिसके बाद राकेश रोशन के खिलाफ देहरादून के सीजेएम कोर्ट में डालानवाला पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। फिल्म निदेशक और सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता राराकेश रोशन द्वारा अपने खिलाफ दाखिल की गई एफ.आई.आर.को क्यूवैश (खत्म) करने सम्बन्धी याचिका पिछले मंगल बार उत्तराखंड उच्च न्यायालय में दायर की। सुनवाई करते हुए राकेश रोशन के अधिवक्ता अमन रब ने उच्च न्यायालय से केस वापस लेते हुए अनुछेद 226 के अंतर्गत नई याचिका दायर करने का प्रस्ताव दिया जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया लेकिन अभी न्यायमूर्ति यू.सी.ध्यानी की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि दस दिन तक राकेश रोशन को गिरफ्तार नहीं किया जाए और साथ ही अनुछेद 226 के अंतर्गत नई याचिका दायर की जाए।
उपन्यासकार रूपनारायण सोनकर ने फिल्म निर्माता राकेश रोशन पर भारतीय कॉपीराईट एक्ट के उलंघन का आरोप लगाया गया हैं वाद वापस लेने के लिए दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि, उपन्यासकार सोनकर की माने तो 2013 में कृष-3 फिल्म उनके उपन्यास सूअरदान की कहानी चुराकर बनाई है। फिल्म 1 नवम्बर 2013 को रिलिज हुई, जबकी उपन्यश सूअरदान वर्ष 2010 में प्रकाशित हो गया था और रूपनारायण ने कहा कि उनको न्यायालय पर पूरा भरोसा है की उनको न्याय जरूर मिलेगा।
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन ने बॉलीवुड में अपने 50 साल पूरे कर लिये हैं। इस खुशी के मौके पर उनके लिए एक बुरी खबर ये आई है कि उनके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने एक चार्जशीट फाइल की है। चार्जशीट में ये दावा किया गया है कि निर्देशक के खिलाफ सबूत हैं। लेखक के वकील ने कोर्ट से आग्रह किया है कि राकेश रोशन को समन भेजा जाए और अगर वो इसका जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ जरूरी एक्शन लिया जाए। इससे पहले पिछले महीने उन पर और बेटे रितिक पर खंडाला में दो सरकारी प्लॉट हड़पने के आरोप लगे थे।
बता दें कि राकेश रोशन के बॉलीवुड में 50 साल पूरे करने की खुशी में रितिक ने उनके लिए ट्विटर पर एक मैसेज किया है। रितिक ने लिखा कि पापा के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरा करने का जश्न मना रहा हूं, लेकिन वो अभी भी ऑफिस में बैठकर काम कर रहे हैं ताकि वो 100 साल यहां पूरे कर सकें। थैंक्स पापा कि आपने हमारे सामने कभी न पा सकने वाला यह उदाहरण पेश किया है।
यह भी पढे़ ..
लोगों को विश्वास नही हो रहा कमल जोशी ने आत्महत्या की