नगर निगम ऋषिकेश की महिला पार्षद रीता गुप्ता का जाति प्रमाणपत्र जांच के बाद निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद शहरी विकास विभाग ने वार्ड नंबर-3 से विजयी रहीं पार्षद रीता गुप्ता का चयन निरस्त करने की घोषणा कर दी है।
शहरी विकास विभाग के सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी पत्र के अनुसार नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड नंबर-3 दुर्गा मंदिर में आरक्षित श्रेणी (पिछड़ी जाति महिला) से विजयी प्रत्याशी रीना गुप्ता पत्नी प्रवीण गुप्ता का पिछड़ी जाति प्रमाणपत्र निरस्त हो गया है। इस आधार पर रीना गुप्ता का पार्षद पद रिक्त घोषित किया जाता है। बता दें, चुनाव के दौरान भी जाति प्रमाणपत्र पर आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। मामला विचाराधीन होनेे के कारण पार्षद पद की दावेदारी पर रोक नहीं लगाई गई थी।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सुशील जोशी के अनुसार किसी भी स्थिति में पद रिक्त होने के बाद उपचुनाव का प्राविधान है। विशेष परिस्थितियों में कोर्ट के आदेश पर चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को विजेता घोषित किया जा सकता है। इस मामले में मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह चौहान का कहना है कि आदेश की प्रति अभी प्राप्त नहीं हुई है। आदेश मिलने के बाद नियमानुसार कदम उठाए जाएंगे।