शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शिक्षा संस्थानों का परीक्षण कराता है यूजीसी
नेक के मूल्यांकन के बाद जारी होता है संस्थान को ग्रेड
ऋषिकेश।
मंगलवार को नेक की टीम में शामिल एचएनबी गढ़वाल के रजिस्ट्रार डॉ.एके झा, यूटीयू के रजिस्ट्रार डॉ.विजय जुयाल और उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.बीसी मलकानी एमआइटी पहुंचे। टीम ने सभी विभागों का निरीक्षण कर प्रयोगशालाएं, रिसोर्स सेंटर, पुस्तकालय और क्लास रूम देखे। वहीं प्रवक्ताओं और विभागाध्यक्षों से बातचीत भी की।
इससे पूर्व संस्थान के डायरेक्टर और सचिव समेत अन्य लोगों ने नेक की टीम का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेक टीम को सम्मानित कर संस्थान के छात्रों से उनका परिचय कराया गया। इस मौके पर संस्थापक सदस्य उर्मिला जुयाल, संस्थान सचिव एचपी जुयाल व डायरेक्टर रवि जुयाल आदि मौजूद रहे।