लक्ष्मणझूला थाना के एक संस्कृत विद्यालय का नाबालिग छात्र संदिग्ध हालत में लापता हो गया। जिसे पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से सकुशल बरामद किया है।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि तीन दिन पूर्व विद्यालय के शिक्षक ने बताया की उनके स्कूल का एक नाबालिग छात्र लापता हो गया। उसकी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया।
पुलिस मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जिसमें यूपी के गाजियाबाद से बरामद कर लिया है। परिजन को बुलाकर बालक को उन्हें सौंप दिया गया है।