रानीपोखरी क्षेत्रांतर्गत चाय की एक दुकान में 66 हजार 550 रूपये चुराने वाले दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गये नाबालिगों ने बताया कि रिमोट से चलने वाला हेलीकॉप्टर खरीदने के लिये रूपये की जरूरत थी। इसलिये उन्होंने चोरी की।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पंचायत घर रानीपोखरी के समीप चाय की दुकान चलाने वाली कृष्ण गोपाल पत्नी रामदास निवासी जौली ग्रांट ने गुरुवार सुबह रानीपोखरी थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी दुकान में बुधवार रात्रि 66 हाजर 550 रुपये छोड़कर घर चली गई थी। जब वह सुबह दुकान पर आई तो दुकान के गल्ले में रखे नगदी व उनका आधार कार्ड गया था।
इस मामले में थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने मामले की जांच उप निरीक्षक प्रशिक्षु प्रीति सैनी को इस मामले की जांच सौपी। प्रीति सैनी ने टीम गठित कर आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के आधार पर दो लोगों को लोकेट किया। गुरुवार सायं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। जिनमे 10 वर्षीय व 14 वर्षीय आरोपित, दोनों निवासी रानी पोखरी हैं।
दोनो ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह एक इलेक्ट्रॉनिक रिमोट कंट्रोल वाला हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते थे, जब उन्होंने अपने घर वालों से इसके लिए पैसे मांगे तो उन्होंने महंगा बता कर पैसे नहीं दिए। जिसके बाद उन्होंने चोरी कर हेलीकॉप्टर खरीदने का विचार बनाया। पहली चोरी में वह कामयाबी हो गए थे मगर, इस बीच पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।