हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक झुलसा

ऋषिकेश।
गुमानीवाला स्थित अमितग्राम गली नम्बर 10 में भागवत कथा होनी है। कथा के लिए रमेश ठेकेदार के घर के ऊपर तार बिछाते समय करीब से गुजर रही श्रीनगर-ऋषिकेश 132 केवी लाइन की चपेट में लेबर कॉलोनी निवासी विकास कुमार (20) आ गए। तार के हाईटेंशन लाइन से छूते ही वहां जोरदार धमाका हो गया। करंट साईं सिद्धि टेलीकाम व बालाजी प्रापर्टी डीलर की दुकान समेत आसपास के घरों में फैल गया जिससे घरों में लगे बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, लैपटाप, गीजर, वाटर प्यूरीफायर जलकर नष्ट हो गए। घर के आंगन में लोहे का गेट पकड़कर खडी लाल बहादुर की तीन वर्षीय बेटी एकता गिरकर बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के एसडीओ महेन्द्र सिंह और जूनियर इंजीनियर अमित भट्ट ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।