रायवाला।
स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार के एक युवक को पांच किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। युवक देहरादून के विभिन्न जगहों पर गांजे की सप्लाई बिहार के मुजफ्फरपुर से लाकर करता था।
एसटीएफ देहरादून को बहुत दिनों से नशे के सामान सप्लाई करने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार की देररात एसटीएफ ने गोपनीय सूचना पर मोतीचूर रेलवे फाटक के पास चेकिंग शुरू कर दी। तभी एसटीएफ को एक संदिग्ध युवक हरिद्वार की ओर से आता दिखा। जिसे रोककर बैग चेक किया गया तो उसमें गांजा निकला। टीम युवक को रायवाला थाने ले आई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम देव नारायण पुत्र शंकर साहनी निवासी ग्राम टीसीडी कांसी सिमडी थाना बसवाड़ा जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी बिन्दाल बस्ती, कोतवाली देहरादून बताया। युवक के पास मिले गांजे का वजन किया गया तो चार किलो 890 ग्राम वजन था। एसटीएफ के इंचार्ज एनके भट्ट ने बताया कि युवक बिहार के मुजफ्फरपुर से गांजा लाकर देहरादून में सप्लाई करता था। टीम में एसआई आशुतोर्ष ंसह, देवेन्द्र भारती, अनूप भाटी, संजय कुमार, विरेन्द्र नौटियाल, दीपक चंदोला मौजूद थे।