लायंस क्लब मेले में विनोद ने जीती बाइक

ऋषिकेश।
सोमवार को दून मार्ग स्थित सिटी सेंटर में क्लब के सदस्यों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। तृतीय पुरस्कार गोपाल मंडल, चौथा विपुल गुलाटी व 5वां अमर नारवानी ने जीता। गु्रप डांस में द्वितीय स्थान पर नेक्स्ट स्टेप ग्रुप रहा। सोलो डांस जूनियर में वंश ठाकुर, मानवी गांधी, ऋत्विक रावल और सोलो सीनियर में आरती, वासु व राहुल राणा ने बाजी मारी। बेस्ट सिग्रेचर में प्रथम पुरस्कार अशोक अवस्ती, द्वितीय रितु भोला, तृतीय आशुषी टक्कर ने जीता। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी, निशांत मलिक, इंद्रकुमार गोदवानी, दीपेश कोहली, अतुल जैन, लविश अग्रवाल, धीरज मखीजा, आशीष अग्रवाल, ललित मोहन मिश्र, अनुराग शर्मा, ऋषभ जैन मौजूद थे।
106