नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है तीन लाइनमैन
ऋषिकेश।
शहर में स्ट्रीट लाइटें को ठीक करने का जिम्मा नगर पालिका के तीन लाइनमैन पर है। सोमवार से तीनों लाइनमैन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि वर्ष 1984 से पालिका में कार्यरत है। लेकिन अभी तक नियमितिकरण नहीं हो पाया है। इससे जीवन यापन में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि मुनिकीरेती व हल्द्वानी नगर निगम की भांति हमें भी कुशल कर्मचारी की भांति मानदेय दिया जाए। लाइनमैन शंभू प्रसाद कोठारी ने बताया कि जबतक उनकी मांगों को नहीं माना जाता वे काम पर नहीं लौटेंगे। हड़ताल पर रहने वालों में आशाराम भट्ट व शंभू प्रसाद भट्ट थे।
उधर, सभासद विकास तेवतिया ने आवास विकास क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट ठीक न होने की शिकायत की है। सभासद ने लाइनमैनों को नियमित करने की मांग की है।