स्कूल के पेड़ में गिरी आकाशीय बिजली

बाल-बाल बचे स्कूली छात्र
ऋषिकेश।
राजेन्द्र शाह राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रानीपोखरी के प्रांगण में स्थित पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गयी। गनीमत रही कि पेड़ के आस-पास कोई स्कूली छात्र मौजूद नही था। बताया जा रहा कि आस-पास स्थित कई घरों के बिजली उपकरण फुंक गये है।

107

मंगलवार को राजेन्द्र शाह राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रानीपोखरी में सुबह 11.30 बजे तेज धमाका हुआ, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। स्कूल परिसर में स्थित सिल्वर ओक के पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से लोग दहशत में आ गये। गनीमत रही कि उस समय पेड़ के आस-पास कोई मौजूद नही था। सभी स्कूली छात्र क्लासरुम में रहे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

107a

भाजपा जिला मंत्री सुबोध जायसवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल छात्र व इमारत को कोई नुकसान नही पहुंचा है। लेकिन आस-पास रह रहे आठ परिवारों के घर में बिजली उपकरण फूंक गये है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ की टहनियों के चिधड़े उड़ गये।