चोरों ने लाखों की एलईडी व पंखे उड़ाए

ऋषिकेश।
लक्ष्मणझूला मार्ग पर देर रात चोरों ने इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। चोर दुकान से लाखों की एलईडी व पंखे ले उड़े। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार नीरज सहरावत निवासी गंगानगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लक्ष्मणझूला मार्ग चौदहबीघा चुंगी के समीप उसकी इलैक्ट्रानिक्स की दुकान है। रविवार की रात वह रोज की तरह का दुकान को बंद करके चले गये।

114

सोमवार सुबह करीब 4 बजे दुकान के पास रहने वाले एक युवक शहजाद का फोन आया कि उनके दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। सूचना पर व्यापारी दुकान की ओर गया तो शटर आधा खुला मिला। शटर को खोलने के बाद जैसे ही उसने दुकान में प्रवेश किया उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि दुकान में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जबकि दुकान से 12 एलईडी व चार सिलिंग फैन गायब हैं। जिनकी कीमत दो से ढाई लाख तक आंकी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर लिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीओ चक्रधर अंथवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।