ऋषिकेश।
राम जन्म भूमि आंदोलन में शहीद हुए कोठारी बंधुओं की याद में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने संयुक्तरुप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 102 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।
गुरुवार को लक्ष्मणझूला रोड़ स्थित कबीर चौरा आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने संयुक्तरुप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बजरंग दल के विभाग मंत्री दिलीप कुमार मिश्रा व जिला संयोजक शिवम गुप्ता ने बताया कि राम जन्म भूमि के आंदोलन में कोठारी बंधुओं की शहादत पर रक्तदान शिविर लगाया गया है। पूरे देश में संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। इससे पहले महंत प्रदीप दास, योगी बुद्धि प्रकाश ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
रक्तदान शिविर में 102 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। मौके पर विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष भारत गगन अग्रवाल, विनय कुमार, अशोक गुप्ता, नरेन्द्र कैंतुरा, अशोक कपरुवान, अनिल खत्री, रमन सिंह, अर्जुन, नीरज, अजय सिंह, आशीष, विनोद मिश्रा आदि ने रक्तदान किया।
Nov32016