– परीक्षा पास करने वाले 54 खिलड़ियों को मिली बेल्ट
ऋषिकेश।
व्यापार सभा में आयोजित बेल्ट वितरण कार्यक्रम में ब्राउन, परपल, ब्ल्यू, ग्रीन, ओरेंज, येलो बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों को आइपीएस और प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिकेश निहारिका भट्ट ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे आदि का प्रशिक्षण लेना चाहिए जिससे कि जरूरत के समय इसका प्रयोग कर स्वयं को सुरक्षित कर सकें। प्रशिक्षण से बालिकाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। बताया कि पुलिस की ओर से बालिकाओं के लिए 15 दिन का निशुल्क कैंप व्यापार सभा में लगाया जाएगा जिसमें आत्मरक्षा, सुरक्षा आदि की जानकारी दी जाएगी। व्यापार सभा अध्यक्ष नवल कपूर ने कहा कि कराटे सीखने से व्यक्ति का शरीर और दिमाग दोनों मजबूत होते हैं। इस दौरान शिव मोहन मिश्रा, इंद्र कुमार गोदवानी, सुभाष कोहली, देवेश्वर रतूड़ी, एकेडमी अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, विक्रम शाही, प्रिंस सक्सेना, हरिता रावत, रवनीत सिंह, वरदान वर्मा, मोहन सिंह राणा, चिराग धमीजा, अजय कुमार, सौरभ पांडेय, आकाश उनियाल, वरुण बडोला, मोहित जैन, आदित्य कुमार, डॉ. विनोद कुमार आदि मौजूद थे।
इन्हें मिली ब्राउन बेल्ट
साभ्या प्राची, प्रणय रावत, श्रेयांश जोशी, मानसी जोशी, आकाश उनियाल
इन्हें मिली व्हाइट पर्पल बेल्ट
अर्जुन थापा, अनिकेत अवस्थी, मयंक डोभाल, हेरम्बा डंगवाल, चैतन्य कपूर, रुद्रांश डंगवाल
इन्हें मिली पर्पल बेल्ट
शांभवी पांडेय, सार्थक जोशी, पायल प्रजापति, तपस परियंजन
इन्हें मिली ओरेंज बेल्ट
रूपा सती, विकास चौहान, विनायक उनियाल
इन्हें मिली ब्ल्यू बेल्ट
उविरल थपलियाल, वर्चस पांडेय, आग्रह पांडेय, प्राची पियूष, श्रेया उनियाल, सार्थक जोशी, शांभवी पांडेय
इन्हें मिली यलो बेल्ट
संचित जैन, शौर्या कंडारी, श्यामला राठौर, संचित मालवा, यश, रुद्रांक्ष, साक्षी, शुभम, कंचन, कनिष्ठा, गीतांजलि, सूरज मंडल, सूजल भारद्वाज
आदित्य चौहान को ग्रीन बेल्ट मिली