नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि भारत के अन्नदाता किसानो द्बारा कल भारत बंद का आह्वान किया गया है। किसान कृषि कानून का पिछले लगभग 10 माह से विरोध कर रहे है। किसानो का विरोध महंगाई को लेकर भी है उनका कहना है कि गैस सिलेंडर 900 रुपये, पेट्रोल 99 रुपये, सरसो का तेल 180 रुपये का इसी प्रकार हर वस्तु के कीमत आसमान छू रही है। सोमवार का भारत बंद इसी के विरोध में है।
नगर उद्योग व्यापार मण्डल कल के भारत बंद का ना तो समर्थन करता है ना विरोध। बंद व्यापारी के विवेक पर है कि व्यापारी चाहे तो दुकान खोलें, ना चाहे तो ना खोलें। यह व्यापारी का स्वयं का विवेक है।