ऋषिकेश।
ग्रामीण इलाके में गुलदार सक्रिय हो गया है। गुरुवार तड़के गुलदार गुमानीवाला गुर्जर बस्ती में पालतू मवेशियों पर झपटा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल में भाग गया। ग्राम प्रधान ने सूचना के बावजूद वनकर्मियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई है। क्षेत्र में पिंजरे नहीं लगाने पर अधिकारियों के घेराव की चेतावनी दी।
गुलदार ने गुर्जर बस्ती में जहूर हुसैन के पालतू मवेशियों पर हमला किया। एक मवेशी को मार डाला। मवेशियों के रम्भाने पर घरों में सो रहे लोग बाहर निकले तो सामने गुलदार देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाकर गुलदार को भगाया। क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान ऋषिकेश अनिता असवाल को दी। प्रधान ने रेंज ऑफिस फोन किया, लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्राम प्रधान अनिता असवाल का कहना है कि गुलदार बीते कई दिनों से गुर्जर बस्ती में धमक रहा है। गुलदार ने ग्रामीणों के कई पालतू मवेशी मार दिए हैं। वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग ने पिंजरा नहीं लगाया। विभागीय कर्मचारी गश्त भी नहीं करते हैं।
रेंजर ऋषिकेश गंगासागर नौटियाल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गुलदार के ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली है। क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ पिंजरे लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को दिन ढलने के बाद सतर्क रहने की मुनादी करवाई जा रही है।