मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण यानी एमडीडीए तीर्थनगरी के करीब 360 अवैध निर्माणों पर दीपावली बाद कार्रवाई करेगा। प्राधिकरण इन 360 अवैध निर्माणों को नोटिस भेज रहा है। हाईकोर्ट में अनिल कुमार गुप्ता की याचिका पर अगस्त 2018 में न्यायालय ने सभी विभागों को अपनी संपत्ति से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। दो वर्ष बीतने के बाद भी सभी विभागों ने इस पर पूरी तरह से कार्यवाही नहीं की थी जिस पर याचिकाकर्ता ने संबंधित विभागों को न्यायालय की अवमानना संबंधी कार्यवाही की चेतावनी दी थी।
लिहाजा, एमडीडीए के द्वारा होने वाली कार्रवाई भी अभी तक लंबित थी। प्राधिकरण ने अब तक 360 अवैध निर्माण चिह्नित किया है, इसमें 50 मामले ऐसे हैं, जिनमें घरेलू उपयोग के लिए भवन का नक्शा पास किया गया था, लेकिन इनका व्यवसायिक प्रयोग हो रहा है। इस पर दीपावली के बाद कार्यवाही होगी।