विभाग के कामकाज पर असर, व्यापारी भी परेशान

वाणिज्यकर कर्मी तीन अक्तूबर को करेंगे तालाबंदी

ऋषिकेश।
उत्तराखंड वाणिज्यकर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर ऋषिकेश स्थित वाणिज्यकर विभाग कार्यालय के 18 कर्मचारी पिछले छह दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं। सरकारी उदासीनता से भड़के कर्मचारियों ने अब तीन अक्तूबर को कार्यालय में तालाबंदी का फैसला लिया है। बुधवार को श्यामपुर बाईपास स्थित वाणिज्य कर विभाग के मुख्य गेट पर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे। उधर, हड़ताल से जहां वाणिज्यकर विभाग के कामकाज पर असर पड़ रहा है, वहीं व्यापारी भी इससे परेशान हैं।

102

प्रदर्शनकारियों में शाखा अध्यक्ष बलवंत सिंह राणा, शाखा मंत्री राजेश अधिकारी, राम प्रसाद सेमवाल, हरीश राणा, सुखदेव सिंह, संजय सिंह, उमादत्त जुगरान, भूपेंद्र भंडारी, सुशील मनवाल, राहुल बिष्ट, मीनू झिंक्वाण, विनिता राणा, पुष्पा जोशी, लोकेश कुमार आदि शामिल रहे।