ऋषिनगरी पहुंचे ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ सीरियल के ‘श्रीकृष्ण’

टीवी सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में कृष्ण की भूमिका में हैं सौरभ पाण्डेय
पर्यटन स्थलों के दौरे के साथ ही रीवर राफ्टिंग का लुत्फ भी उठाया

109

ऋषिकेश।
टीवी सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में श्रीकृष्ण की भूमिका निभा रहे अभिनेता सौरभ पाण्डेय इन दिनों ऋषिनगरी की सैर पर हैं। वो ऋषिकेश निवासी अपने मित्र अलकेश कुकरेती के साथ यहां की वादियों का आनंद उठा रहे हैं।

108

अभिनेता सौरभ पाण्डेय का कहना है कि उन्हें ऋषिकेश आना पसंद है। वो पांच दिन यहां रहने के बाद अब मुंबई लौटेंगे। इन पांच दिनों में उन्होंने स्वर्गाश्रम-जौंक, रामझूला-लक्ष्मणझूला, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, नीरगड्डी वॉटर फॉल, नीलकंठ और मसूरी सहित कई जगहों को निहारा। गंगा में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, फ्लाईंग फॉक्स, बंजिंग-जंपिंग और कैंपिंग का लुत्फ उठाने के साथ ही गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि वशिष्ठ गुफा में उन्हें आध्यात्मिक शांति का आनंद हुआ। उनके मित्र अलकेश कुकरेती के अनुसार, सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में ‘श्रीकृष्ण’ की भूमिका निभाने के बाद सौरभ चर्चा में आए। इससे पहले वो रजिया सुल्तान, गंगा की धीज, तेरे मेरे सपने, आहट, जिया जले और सुहानी सहित कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं।