महामहिम के लिए बनाई हाफ सडक

रायवाला।
महामहिम राष्ट्रपति के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अधूरी तैयारियां की हैं। गुरूवार को राष्ट्रपति हर की पैडी से गंगा आरती के बाद सड़क मार्ग से देहरादून जायेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने खस्ताहाल राजमार्ग को वन-वे ही तैयार किया है।
राष्ट्रपति की उत्तराखण्ड यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। पुलिस विभाग ने इसके लिए पूरी रिहर्सल भी की है। हरिद्वार से देहरादून के बीच राजमार्ग बदहाल स्थिति में था। चार धाम यात्रा सीजन व कांवड़ यात्रा के लिए भी प्रशासन ने राजमार्ग की सुध नहीं ली। महामहिम का उत्तराखण्ड दौरा लगभग एक माह पूर्व से प्रस्तावित है। इसके बावजूद प्रशासन ने दो दिन पूर्व ही हाइवे के गड्ढों को भरने का बीडा उठाया। प्रशासन ने बडे ही शातिर अंदाज में काम कराया। इसके लिए हाइवे से हरिद्वार से देहरादून जाने के लिए आधी सडक को ही ठीक किया गया। जिससे राष्ट्रपति को उत्तराखण्ड के विकास का अहसास हो सके। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कुश्म चौहान का कहना है कि हाइवे के सम्बन्ध में उन्हें जानकारी नहीं है। एनएचएआई ही इस बारे जानकारी दे सकता है। जबकि एरा कंपनी उक्त हाइवे विस्तारीकरण का काम कर रही है।

110