इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा 14 बीघा मुनि की रेती के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा कक्षा 10 व 12 की कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की छात्राओं को बेहतर परिणाम देने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया, साथ ही छात्राओं का बेहतर परिणाम दिलानें के लिये शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी परिसर में लगवाई गई।
क्लब अध्यक्ष चारु माथुर कोठारी ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के बारे में बताया कि हमें अपनी हेल्थ और खानपान को लेकर जागरूक होना चाहिए। क्लब द्वारा शिक्षकों को पोषण युक्त राशन के पैकेट वितरित किए गए।
प्रधानाचार्या रजनी रावत ने क्लब का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के पश्चात मजदूरों को इनरव्हील क्लब कि लोगो वाली टी-शर्ट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अंजू मित्तल, सुशीला राणा, प्रीति पोखरियाल, गीता धीर, सलोनी गोयल, अनुराधा राणा, सुनीता गिरी गोस्वामी, वीना शर्मा, हेमा गुलाटी, प्रवीण मलिक, बीना जोशी आदि मौजूद थे।