हरिद्वार लोकसभा सीट पर नरेश बंसल ने की दावेदारी।

भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा के कार्यकर्ताओं के बल पर ही हरिद्वार लोकसभा टिकट के लिए कर रहा हुईं दावेदारी। उन्होंने यह भी कहा के अगर टिकट मिलती है तो अपनी प्राथमिकताओं को सबसे पहले जनता के समक्ष पेश करूँगा। डामकोठी मैं पत्रकार वार्ता आयोजित होने पर यह कहा बंसल ने।
बुधवार को पत्रकार वार्ता कर नरेश बंसल ने हरिद्वार सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की। नरेश बंसल ने यह भी कहा की भाजपा मैं टिकट ले लिए सबको दावेदारी करने का हक है। नरेश बंसल 18 साल भाजपा एवं उससे पहले 45 साल से संघ का कार्य निस्वार्थ भाव से किया है। कार्यकर्ताओं का उनका प्रबल जीत का भरोसा दिलाया है, बंसल का कहना है वह कार्यकर्ताओं के बल पर ही दावेदारी पेश कर रहें हैं। लोकसभा चुनाव मैं उनकी प्राथमिकता को लेकर पूछे गए सवालों मैं उन्होंने बताया के अभी मैंने दावेदारी पेश की है, अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह अपनी प्राथमिकताओं को जनता के समक्ष रखेंगे।
उन्होंने यह भी कहा के आगामी चुनाव प्रधानमंत्री के चेहरे और उनके पांच साल मैं काम और उपलब्धियों पर ही लड़ा जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुये संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे मैं विस्तार से बताया। उन्होंने कहा के मार्च महीने मैं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मैं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। इन सभी मौकों पर सुनील प्रजापति , रोहित साहू, सुशांत पल आदि शामिल रहेंगे।