आज नंदा तू राजी खुशी रेंया एक अभियान टीबी से मुक्ति की ओर में जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान ने सहयोगी बंशी रावत के द्वारा पोषाहार वितरण कराया। पोषाहार वितरण में लाभार्थी और उनके परिजनों के साथ टीबी विभाग से लंकेश भट्ट, देशराज नौटियाल, अभियान की ओर से सहयोगिनी पारुल, लक्ष्मी, नेहा, प्रिय बहन सोनी का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में लाभार्थी बच्चों की संख्या 18 रही। पोषाहार वितरण में. दलिया, दाल, मूंगफली, गुड़, दूध, अंडे, फल में कीनू और अमरूद दिए गए।
बता दें कि आस परिवार पिछले पांच साल से लगातार इस नंदा तू राजी खुशी रेंया एक अभियान टीबी से मुक्ति की ओर. को चला रहा है जन सहयोग से यह पोषाहार 30 दिसंबर तक चलेगा। छह से सात माह प्रोटीन युक्त पोषण इसकी आवश्यकता होती है।