ऋषिकेश।
गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन शहर के विभिन्न मार्गों पर स्वागत किया गया। रेलवे रोड से शुरू होकर नगर कीर्तन श्री हेमकुण्ट गुरुद्वारा में संपन्न हुआ।
रेलवे रोड, हरिद्वार मार्ग, तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, देहरादून रोड होते हुए नगर कीर्तन लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित श्री हेमकुण्ट गुरुद्वारा में संपन्न हुआ। पटियाला से आई गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बच्चे बैंड के साथ नगर कीर्तन में शामिल हुए। कीर्तन में पंच प्यारे, गुरु ग्रंथ की सवारी प्रमुख रूप से शामिल रही। विशेष रूप से महिलाएं कीर्तन गाते हुए चल रही थीं। नगर कीर्तन में सरदार हाकम सिंह, इन्द्रपाल सिंह, प्रेम सिंह डंग, बूटा सिंह, मंगा सिंह, सतपाल सिंह, परमजीत सिंह, हिम्मत सिंह आदि शामिल रहे।
Nov142016