ग्रामसभा श्यामपुर की प्रधान प्रथम पुरस्कार से सम्मानित

ऋषिकेश।
विकास खण्ड डोईवाला की ग्राम सभा में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर ग्राम सभा श्यामपुर की ग्राम प्रधान शाकुम्बरी बिष्ट को सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया है। ब्लाक स्तर पर ग्राम सभा में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये राज्य सरकार द्वारा यह पुरस्कार दिया जाता है। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में तीन लाख रूपये की धनराशि राज्य सरकार ग्राम सभा को देती है। ग्रामसभा श्यामपुर की प्रधान पहला पुरस्कार से नवाजा गया है। 108ग्राम प्रधान को सम्मानित करने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। खुशी जताने वालों में मण्डी समिति ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह रावत, महावीर उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पाण्डेय, राकेश कुमार, उपप्रधान भगवान सिंह रावत आदि थे।