नई दिल्ली।
वातानुकूलित बोगियों में यात्रा के शौकीन लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में थ्री एसी की बोगियों को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। रेलवे के आंकड़े बताते हैं कि एक अप्रैल 2016 से 10 मार्च 2017 तक थ्री एसी कोच में कुल यात्रियों के लिहाज से 17.15 प्रतिशत लोगों ने यात्रा की और इसके माध्यम से रेलवे को यात्री भाड़ा के तौर पर प्राप्त कुल आय की तुलना में 33.65 प्रतिशत आमदनी हुई।
रेलवे के अनुसार इस अवधि में थ्रीएसी बोगी से यात्रा करनेवाले लोगों की संख्या पिछले वर्ष के आंकड़े 16.69 से बढ़कर 17.15 प्रतिशत हो गया है। इस अवधि में पिछले वर्ष 32.60 प्रतिशत की आमदनी टिकटों की बिक्री से हुई थी। इसी अवधि में स्लीपर क्लाय (शयनयान श्रेणी) से 59.78 प्रतिशत लोगों ने यात्रा की और रेलवे को इन यात्रियों से कुल आमदनी के हिसाब से 44.78 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हुआ। पिछले वर्ष स्लीपर कोच से यात्रा करनेवाले लोगों की संख्या 60 प्रतिशत थी और आमदनी 45.94 प्रतिशत।
रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में लंबी दूरी की रेलगाडि़यों में थ्री एसी में यात्रा की चाहत रखनेवाले लोगों की संख्या बढ़ी है। शयनयान श्रेणी को कम पसंद किया जा रहा है। रेल अधिकारी ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में धीरे-धीरे थ्री एसी कोचों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कुछ दिनों पहले रेलवे ने एक नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत की जिसमें सिर्फ थ्री एसी बोगियां हैं और इसके परिणाम सकारात्मक हैं।
Apr222017