शूटिंग से पहले गंगा आरती की

ऋषिकेश।
आने वाली फिल्म रागदेश के स्टार शनिवार को शत्रुघ्न घाट पर गंगा आरती में भाग लेने पहुंचे। नई फिल्म की शूटिंग देहरादून के विभिन्न स्थानों पर होने जा रही है।
मुनिकीरेती स्थित गंगा घाट पर शत्रुघ्न मंदिर के महंत मनोज द्विवेदी के सानिध्य में डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया की आने वाली नई फिल्म रागदेश की अभिनेत्री मृदला मुराली व अभिनेता कुणाल कपूर ने गंगातट पर यज्ञकर मोक्षदायनी मां गंगा की आरती उतारी। महंत मनोज द्विवेदी ने बताया कि आने वाली नई फिल्म की शूटिंग देहरादून के कई सुंदर स्थानों पर हो रही है। इस अवसर पर मधुलिका द्विवेदी, अमन डबराल, ललित बलूनी, दीपक अंथवाल, विपिन नौटियाल, विकास बलूनी, आलोक जोशी, रमेश भट्ट, आकाश भट्ट, दीपेन्द्र मौजूद थे।