गैंड़खाल दुर्घटना के मृतकों के परिवारों को सहायता

ऋषिकेश।
सोमवार को कैलाशगेट स्थित हंस कल्चरल सेंटर के ऋषिकेश ब्रांच कार्यालय में सेंटर प्रभारी प्रदीप राणा ने इन चेकों का वितरण किया। यमकेश्वर गैंडखाल में जीप दुर्घटना में मारे गए 12 मृतकों के परिवार के सदस्यों को 25-25 हजार के चेक दिए गए जबकि 68 मेधावी छात्रों को 25 लाख रुपये के चेक बांटे गए।
सेंटर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि शिक्षा के लिए प्रियंका चमोली को 33 हजार, प्रदीप सेमवाल को 55 हजार, पूनम नेगी को 28 हजार, संदीप गैरोला को 34 हजार, अजय रावत को 36 हजार, अरुण बुटोला को 40 हजार, मिता बडोला को 35 हजार, रोहन रावत को 36 हजार, तनुज को 42 हजार, रितिका ध्यानी को 72 हजार, सीमा रावत को 66 हजार रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए गए। मौके पर राजेन्द्र राणा, महावीर खरोला, सरिता भट्ट, सुशीला बिष्ट, ईश्वर गुप्ता आदि मौजूद थे।