ऋषिकेश।
शनिवार को शरीर क्रिया विज्ञान एम्स की विभागाध्यक्ष डॉ. लतिका मोहन ने छात्रों को मस्तिष्क और संबधित बीमारियों पर व्याख्यान दिया। डॉ. विक्रम रावत ने डिप्रेशन और ऐन्जाइटी पर छात्रों को जानकारी दी। डॉ. प्रभा बिष्ट ने मस्तिष्क के विकास में न्यूट्रेशन की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. सविता तिवारी ने मिथक की भूमिका हमारे मनोविज्ञान पर शीर्षक से अपना व्याख्यान दिया। डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि ब्रैन अव्यरनेश कार्यक्रम का उद्देश्य मस्तिष्क से संबधित बीमारियों की जानकारी व बचाव के बारे में जानकारी देना है।
कार्यक्रम में डॉ. योगेश सिंह, डॉ. अरुण गोयल, डॉ. राजेश कोठारेटीया, डॉ. सुनीता मित्तल, डॉ. पंकज बहुगुणा ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किये। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने कार्यक्रम को छात्रों के लिए उपयोगी बताया। कहाकि वर्तमान दौर शोध व अविष्कार का है। छात्रों को नए शोधों की जानकारी देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना आवश्यक है। मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. केएस नेगी, डॉ. देवमणि त्रिपाठी, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. ऋतु कश्यप, डॉ. अनिता रावत, स्मीता बसेरा आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
ऋषिकेश। मस्तिष्क जागरुकता कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। छात्रों के लिए कार्यक्रम में क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कार्यक्रम सम्पंन होने के बाद प्रतियोगिताओं के आयोजकों ने परिणाम घोषित कर दिये। क्विज में मॉडर्न स्कूल के अभिषेक व्यास, मीमांशा गौड़, अंशिका अरोड, दीक्षा चौहान पहले, ओमकारानंद स्कूल के लककी राठौर, मनीष डबराल, सम्भवी सकलानी, आशीष रावत दूसरे व ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के सलोनी गोदियाल, कनिका नौटियाल, सृष्टि यादव, सर्वयाघव शर्मा तीसरे स्थान में रहे। पोस्टर प्रतियोगिता (इंटमीडिएट) में मन्नत भारद्वाज पहले, रोहित देवरानी दूसरे, मीमांशा गौड तीसरे स्थान में रही। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता (स्नातक) में नरेश व हर्षिता नैथानी संयुक्त रुप से पहले, आशीष दूसरे व पूजा नेगी, स्वाति रावत संयुक्त रुप से तीसरे स्थान में रहे।