ऋषिकेश।
रानीपोखरी न्याय पंचायत के अन्तरगत शांति नगर में देर रात साढे बारह बजे के आसपास तीन हाथियों का झुंड आ धमका। हाथियों के झुंड ने फसल को चट करना शुरु कर दिया। देर रात खेतों की रखवाली कर रहे वेद किशोर की नजर हाथी पर पड़ी तो उन्होंने गांववालों को जगाया। ग्रामीण हाथियों को भगाने के लिए घर से कनस्तर लेकर आये। कनस्तर बजाकर हाथियों को भगनाने का प्रयास कर ग्रामीणों को उस समय निराशा हुई। जब हाथियों ने शोर सुनकर फसल को रौंदना शुरु कर दिया।
हाथियों के झुंड ने शांतिनगर में करीब 22 बीघा गेहूं की फसल को चट करने के साथ ही रौंद डाला। वेद किशोर, राम किशोर, प्रेम किशोर, ज्ञान किशोर व प्रेमदत्त रतूड़ी ने बताया कि हाथियों के झुंड ने उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने दावा किया कि हाथियों के झुंड आने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गयी, लेकिन मौके पर कोई नही आया। लगातार धमक रहे हाथियों को लेकर ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथियों के द्वारा उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया गया, बावजूद सूचना के वन विभाग उनके नुकसान का आंकलन करने नही पहुंचा।
Mar162017