ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाईन के दीपावली मेले का ऋषिनगरी के लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया।
गुरुवार को लायन्स क्लब दीपावली मेले का आयोजन श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। आयोजकों ने बताया कि मेले के माध्यम से एकत्रित धनराशि का उपयोग निर्धन छात्रों के सहायतार्थ किया जाता है। इससे पूर्व मेले का शुभारंभ करते हुए सांसद निशंक ने कहाकि मेले हमारी संस्कृति की पहचान होते है। दीपावली से पूर्व आयोजित मेले पर उन्होंने सभी दर्शकों को शुभकामनाऐं भी दी। निशंक ने कहाकि आर्थिक रुप से पिछड़े लोगों की सेवा करने के लिए सबको साथ आना चाहिये। समाज में सभी को बराबरी का हक मिल सके, ऐसा सामूहिक प्रयास से ही संभव है।
मेले कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों की भी धूम रही। देर रात तक डांस, बेबी शो आदि कार्यक्रम जारी रहे। मेले का मुख्य आर्कषण विभिन्न प्रकार की स्टॉले रही। खाने-पीने के सामान और खरीद्दारी को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा गया। इस मौके पर कमलकांत मलिक, गंगाराम आडवाणी, इन्द्र कुमार गोदवानी, अतुल जैन, महेश किंगर, लविश अग्रवाल, पंकज चंदानी, दीपेश कोहली, हिमांशु अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
Oct202016