लायंस क्लब डिवाइन ने पाठ्य सामग्री बांटी

ऋषिकेश।
शनिवार को लायंस क्लब के अध्यक्ष महेश किंगर, क्लब सदस्यों के साथ राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय राजीव ग्राम ढालवाला पहुंचे। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को जुराबे और जूते बांटे। बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को सर्दियों में ठंड से बचाने के लिए क्लब मदद कर रहा है। उन्होंने सरकारी विद्यालयों को आगे भी सहयोग करने और गर्म कपड़े बांटने की बात कही।
इस मौके पर क्लब के सचिव दीपेश कोहली, कोषाध्यक्ष आशु डंग, ललित मोहन मिश्र, गौरव वर्मा, नवीन गांधी, आशीष संगर, कपिल गुप्ता, कृष्णा कालड़ा, जगमीत सिंह, तरुण प्रभाकर, अनुराग शर्मा, अमित सूरी, दीपक तायल, मयूर लांबा, कृष्णा चावला, हेमंत सुनेजा, हितेश सडाना, श्रवण सूरी, अजय ब्रेजा, श्रेयांश जैन आदि मौजूद थे।