ऋषिकेश।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर और सीमाओं पर लगातार हमलावर है। सैनिक शहीद हो रहे हैं जिससे देशभर में गुस्सा है। चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी पाक को करारा जवाब देने की बात करते थे। मगर, सत्ता में आने और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी घटनाएं और भी बढ़ी हैं। देश की सीमाएं और आंतरिक क्षेत्र सुरक्षित नहीं हैं।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब पाकिस्तान की निदां करने और करारा जवाब देने जैसे बयानों से काम नहीं चलने वाला। पाक को उसी की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए ताकि देश में आतंकी घटनाओं को विराम लगे और शांति स्थापित हो सके। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाक का पुतला भी दहन किया।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला, कार्यवाहक नगर अध्यक्ष शिवमोहन मिश्रा, सभासद मनीष शर्मा, धर्मेंद्र गुलियाल, अब्दुल रहमान, मुकेश जाटव, चंद्रकांता जोशी, नंदकिशोर जाटव, विमला रावत, रविंद्र बिरला, जगजीत सिंह, मंजू शर्मा, अजय धीमान, प्राशु बनर्जी, वेदप्रकाश धींगड़ा, शिवम त्यागी, राजेश शाह, अमरदीप सिंह, अब्दुल सिद्दिकी, शैलेश जैन आदि शामिल थे।
May22017