दिल्ली राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीती उत्तराखंड की टीम

ऋषिकेश।
दिल्ली में आयोजित सातवीं अंडर 12 आयु वर्ग की राष्ट्र स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना सहित नौ राज्यों की टीम ने भाग लिया। मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड और हरियाणा की टीम आमने-सामने हुई। इसमें उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हरियाणा को 10 रनों से हराकर उत्तरखंड टीम ने चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। पूरे टूर्नामेंट में 246 रन बनाने वाले उत्तराखंड टीम के बल्लेबाज पुर्वांश ध्रुव को मैन आफ द सीरीज चुना गया।